एक रुपया जुर्माना भी भरूंगा और पुनर्विचार याचिका भी दायर करूंगा : प्रशांत भूषण

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्लीः वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सोमवार को कहा कि वह अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाया गया एक रुपए का सांकेतिक जुर्माना भरेंगे लेकिन यह भी कहा कि वह आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर कर सकते हैं। भूषण पर अवमानना का मामला न्यायपालिका के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर चल रहा था।

अधिवक्ता-कार्यकर्ता ने कहा कि वह न्यायपालिका का बहुत सम्मान करते हैं और उनके ट्वीट शीर्ष अदालत या न्यायपालिका का अपमान करने के लिए नहीं थे। भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा, “ पुनर्विचार याचिका दायर करने का मेरा अधिकार सुरक्षित है , मैं अदालत द्वारा निर्देशित जुर्माने को अदा करने का प्रस्ताव देता हूं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News