पहले पिलाया नशीला पदार्थ, फिर गला घोंट कर मार डाला...कातिल पत्नी ने पुलिस को बताई हार्ट अटैक की कहानी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए दीपक कुमार हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी शिवानी को ही हत्यारा बताया है। शिवानी ने अपने रेलकर्मी पति दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी और घरवालों को हार्ट अटैक की झूठी कहानी सुनाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया।
PunjabKesari
मामले में जानकारी देते हुए बिजनौर के एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि शिवानी अपने पति के परिवार के साथ गांव में नहीं रहना चाहती थी और शहर में पति-बच्ची के साथ नजीबाबाद में बसना चाहती थी। वहीं, दीपक चाहता था कि वे गांव में ही रहें, जिससे दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। दूसरा कारण यह था कि दीपक अपनी पत्नी पर शक करता था और इस वजह से उसके साथ मारपीट भी करता था। इन कारणों से क्रोधित होकर शिवानी ने दीपक को मारने की साजिश रची।

पहले मखाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और फिर...
पुलिस के अनुसार, शिवानी ने पहले दीपक को मखाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने सबको बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आया था और पुलिस को भी सूचना नहीं दी। शक होने पर पोस्टमार्टम कराया गया, जिससे हत्या का खुलासा हुआ।
PunjabKesari
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई और यह भी बताया गया कि हत्यारे ने बाएं हाथ का ज्यादा इस्तेमाल किया था। पुलिस जांच में पता चला कि शिवानी के दाहिने हाथ में पहले फ्रैक्चर हो चुका था, इसलिए उसने हत्या में बाएं हाथ का प्रयोग किया। पुलिस ने घटना का रीक्रिएशन भी कराया और एक वीडियो भी बरामद किया, जिसमें पति-पत्नी के बीच भयंकर झगड़ा सुनाई दे रहा है और बच्चा रो रहा है।

'शिवानी ने दीपक को उसकी नौकरी और पैसे हड़पने के लिए मारा'
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मांग की है कि इस हत्या में शिवानी अकेली नहीं हो सकती, कोई और भी शामिल है। उनका कहना है कि शिवानी ने दीपक को उसकी नौकरी और पैसे हड़पने के लिए मारा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News