बीच सड़क पत्नी ने पति को जड़े थप्पड़, देखते रह गए लोग...वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल की दुनिया में लोगों का गुस्सा छोटी-सी बात पर भड़क जाता है। सड़क पर बहस और झगड़े आम बात हो गई हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सभी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने पति को सरेआम बुरी तरह पीटती नजर आ रही है।
'मेरे पैसों पर पल रहा है...'
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला ने अपने पति का कॉलर पकड़कर लगातार थप्पड़ मार रही है। साथ ही गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है कि यह कुछ नहीं कमाता, मेरे पैसों पर पल रहा है। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कोई तमाशा देखने में मसत रहा तो कोई वीडियो बनाने में...लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं, अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
A disturbing video shows a wife publicly Slapping her husband just because he isn’t earning
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 8, 2025
pic.twitter.com/UqEJ7xITbW
"क्या कमाई न करने पर किसी को अपमानित करना सही है?"
एक यूजर ने कहा, "हर किसी को सम्मान चाहिए, चाहे वह पुरुष हो या महिला।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या कमाई न करने पर किसी को अपमानित करना सही है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या अब पति को पीटना एक नया ट्रेंड बन गया है?" वहीं, कई लोगों ने सवाल उठाया कि अगर यह घटना किसी पुरुष के द्वारा की जाती, तो क्या लोग चुप रहते? बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर घर के कलेश नामक एक पेज पर शेयर किया गया है।