पति के शहीद हाेने के 9 महीने बाद ही पत्नी ने उठाया ये साहसिक कदम!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2016 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्लीः किसी अपने को खोने के गम से उबरने में लोगों को सालों लग जाते हैं। लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के महज 9 महीने बाद कुछ ऐसा किया है कि लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। दरअसल, पिछले साल नवंबर में कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष महादिक की पत्नी स्वाति महादिक बहुत जल्द आर्मी ज्वाइन करने वाली हैं।
पति के सपनों को रखेंगी जिंदा
SSB पास कर चुकी स्वाति बहुत जल्द ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में जाने वाली हैं। स्वाति का कहना है कि उनके पति संतोष महादिक का पहला प्यार इंडियन आर्मी थी और उनका पहला प्यार संतोष थे। ऐसे में संतोष के प्यार और सपनों को जिंदा रखने और आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने आर्मी में जाने का फैसला किया। दो बच्चों की मां स्वाति के मुताबिक वह अपनी जिंदगी को एक मकसद देने जा रही हैं।
अब जीने लायक बनी जिंदगी
उन्होंने बताया कि पति की माैत के बाद उन्हें जिंदगी बहुत लंबी लगने लगी थी। मेरे सामने बड़ी मुश्किल थी कि मैं कल कैसे बिताऊंगी। लेकिन अब ज़िंदगी मेरे लिए जीने लायक बनने जा रही है। बता दें कि स्वाति के पास जिंदगी गुजारने के लिए जरूरी सुविधाओं की कोई कमी नहीं थी। पति की शहादत के बाद परिवार को सरकार से मुआवजे का पैसा मिला। इसके अलावा हर महीने शहीद पति की पेंशन मिलती है। इसके बावजूद पति के सपनों को खुद जीने के लिए स्वाति ने देश की रक्षा करने का यह साहसिक कदम उठाया।