ढाई लाख रुपये में पत्नी की सुपारी देकर कराई हत्या, मास्टरमाइंड पति समेत 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब के लुधियाना जिले में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या का आरोप मृतका के पति आलोक मित्तल पर है, जो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी है। पुलिस ने आलोक मित्तल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के अनुसार, आलोक मित्तल का एक महिला से प्रेम संबंध था और जब उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला, तो आलोक ने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई। उसने 2.5 लाख रुपये में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी, जिसमें 50 हजार रुपये एडवांस दिए थे और बाकी 2 लाख रुपये हत्या के बाद देने का वादा किया था।

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आलोक पहले भी अपनी पत्नी की हत्या की योजना बना चुका था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इस बार उसने पूरी साजिश रची और सुपारी किलर को भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।

इस घटना में आलोक की प्रेमिका भी शामिल थी, हालांकि हत्या के समय वह मौके पर नहीं थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुछ साहनेवाल और ढंडारी के रहने वाले हैं, और उनकी पिछली गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News