अपने प्यार को साबित करने के लिए पत्नी ने माथे पर बनवाया पति के नाम का Tattoo
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉडी पर टैटू बनवाना इन दिनों फैशन के साथ ही स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है। जो युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी टैटू बनवाने में नंबर वन पर हैं। वहीं एक महिला द्वारा टैटू बनवाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए अपने माथे पर पति के नाम का टैटू बनवा लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये महिला बेंगलुरू की रहने वाली है। महिला ने माथे पर अपने पति 'सतीश' नाम का टैटू गुदवाया। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में 'ट्रू लव' यानी सच्चा प्यार लिखा गया है।
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। अभी तक इस वीडियो को 3 लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है। इसे 1.25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ये और कुछ नहीं बल्कि मूर्खता है. सच्चे प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं होती है।