पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई पत्नी, बेटे ने भी तोड़ा दम... 3 मौतों से गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के शाहपुरा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां अचानक खेत में गए एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, जब मृतक शख्स की पत्नी और बेटे को इस बात की जानकारी मिली तो वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। खबर सुनते ही दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जब परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक परिवार में हुई 3 मौतों से गांव में मातम पसरा है।
PunjabKesari
घटना जिले के कोटड़ी उपखंड के बडलियास गांव की है। जहां के निवासी पूर्व उपसरपंच सत्यनारायण सोनी बीते शनिवार की सुबह अपने खेतों में गए थे। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई। इस सदमे में ही सोनी की पत्नी ममता और बेटा आशुतोष बेहोश हो गए। वहीं जब परिजनों द्वारा मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएंगा।
PunjabKesari
वहीं, रविवार दोपहर पति के बाद पत्नी और बेटे की अर्थी उठीं तो कस्बे में मातम छा गया। नम आंखों से लोगों ने उन्हें विदा किया। ग्रामीणों का कहना है कि सत्यनारायण सोनी पिछले कुछ दिनों से सूदखोरों से परेशान थे। पुलिस की जांच में ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस परिवार में तीन मौतों का कारण क्या है। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News