जलती रही पत्नी… पति बनाता रहा वीडियो! सूरत से सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां पति की लगातार प्रताड़ना और उकसावे से परेशान एक महिला ने खुद को आग लगा ली। सबसे भयावह और चौंकाने वाली बात यह रही कि जब महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी, तब उसका पति उसे बचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाता रहा।

मृतका की पहचान 31 वर्षीय प्रतिमा देवी के रूप में हुई है। वह बिहार के छपरा जिले की रहने वाली थी और सूरत के इच्छापोर इलाके की जयराज सोसाइटी में अपने पति रंजीत दिलीप शाह के साथ रहती थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। रंजीत एक गैरेज में काम करता था और आए दिन छोटी-छोटी बातों पर पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था।

छोटी सी बात पर भड़का विवाद, मौत तक पहुंचा मामला

चार जनवरी को पड़ोसी की छत पर सूख रहे गेहूं बिखरने की बात को लेकर रंजीत बच्चों पर बुरी तरह भड़क गया। उसने बच्चों को स्कूल न भेजने की धमकी दी। जब प्रतिमा ने बच्चों का पक्ष लिया तो रंजीत ने उसके साथ मारपीट की। गुस्से और अपमान से टूट चुकी प्रतिमा ने मर जाने की बात कही, जिस पर पति ने उसे उकसाते हुए कहा— “घर में तेल पड़ा है, जाकर जलकर मर जा।”

आग में जलती रही महिला, पति बनाता रहा वीडियो

पति की बातों से आहत होकर प्रतिमा ने अपने ऊपर डीजल छिड़का और आग लगा ली। आरोप है कि इस दौरान रंजीत ने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की, बल्कि जलती हुई पत्नी का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा। जब प्रतिमा गंभीर रूप से झुलस चुकी थी, तब उसने पानी डाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में इलाज के दौरान 11 जनवरी को प्रतिमा की मौत हो गई।

आरोपी पति गिरफ्तार, जांच जारी

इस सनसनीखेज मामले में सूरत पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसीपी श्वेता डेनियल के अनुसार, इच्छापोर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 108 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति रंजीत दिलीप शाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News