पत्नी ने बेरहमी से किया पति का कत्ल, फिर बच्चों संग मिलकर शव के साथ... वजह जान उड़ जाएंगे होश!

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और रात भर शव के पास अपने दो छोटे बच्चों के साथ बैठी रही।

मदरसा शिक्षक का शव खून से लथपथ मिला

मदरसा बादशाह बाग में शिक्षक 45 वर्षीय दानिश राजा का शव उनके कमरे में मिला। दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे थे, और शव पर धारदार हथियार से कई वार के निशान देखे गए।

पत्नी ने बट्टे और चाकू से किया वार

जांच में पता चला कि हत्या दानिश की पत्नी ने की थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि पति की लगातार प्रताड़ना और पीटने से वह परेशान थी। गुरुवार शाम को भी दानिश ने उन्हें मारा। उसी रात पत्नी ने योजना बनाकर पति की हत्या की।

  • पहले रॉड से सिर पर वार किए
  • फिर चाकू से गले, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार
  • अंत में मसाला पीसने वाले बट्टे से मारकर हत्या को अंजाम दिया

रात भर बच्चों के साथ शव के पास रही

हत्या के बाद महिला रात भर अपने बच्चों के साथ शव के पास बैठी रही। दानिश की बेटी 8 साल की और बेटा 5 साल का है।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

दानिश की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के समय परिवार का बाकी हिस्सा ऊपर की मंजिल पर सो रहा था, इसलिए किसी को भनक नहीं लगी। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News