पत्नी बनी हैवान, 8 करोड़ रुपए के लिए प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पुलिस को एक शख्स की जली हुई लाश मिली, जिसके बाद हत्या की आशंका जताई गई। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 4 टीमें बनाईं और 16 पुलिसकर्मियों ने मिलकर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया।

हत्याकांड की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक 54 वर्षीय बिजनेसमैन रमेश तेलंगाना का रहने वाला था। उसकी हत्या उसकी पत्नी निहारिका ने अपने प्रेमी डॉ. निखिल और उसके दोस्त अंकुर राणा के साथ मिलकर की। निहारिका ने रमेश का गला घोंट दिया, और फिर तीनों ने मिलकर शव को 840 किलोमीटर दूर कर्नाटक के कोडागु जिले के सनटिकोप्पा में ले जाकर जला दिया।

यह भी पढ़ें-  रोड शो के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंंचे नाना पटोले, कहा- सरकार बनते ही किसानों का कर्ज होगा माफ

पुलिस की जांच
पुलिस ने CCTV फुटेज से हत्यारोपियों को ट्रेस किया, जिसमें एक मर्सिडीज बेंज कार दिखाई दी। यह कार रमेश के नाम पर थी और इसकी चोरी की शिकायत पहले ही दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान अंकुर तक पहुंच बनाई, लेकिन दोनों के बयानों में विरोधाभास पाया गया, जिससे पुलिस को निहारिका के संबंध की जानकारी मिली। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे हत्या का सच सामने आया।

हत्या की साजिश का कारण
निहारिका ने पुलिस को बताया कि वह तेलंगाना के मोंगीर नगर की रहने वाली है। उसके पिता का निधन हो गया और मां ने दोबारा शादी कर ली। अकेलेपन से बचने के लिए निहारिका ने जल्दी शादी की, लेकिन यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया। इसके बाद उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कई कंपनियों में काम किया। हरियाणा में उसकी नौकरी के दौरान वह एक घोटाले में फंस गई और गिरफ्तार हुई। जेल से छूटने के बाद वह बेंगलुरु आ गई और 2018 में बिजनेसमैन रमेश से शादी की।

यह भी पढ़ें-  Run for Unity में शमिल हुए अमित शाह, बोले- पटेल की विरासत को मिटाने का प्रयास किया गया

हालांकि, दोनों के बीच 8 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया। रमेश ने प्रॉपर्टी उसके नाम करने से मना कर दिया, जिससे निहारिका ने अपने प्रेमी निखिल और उसके दोस्त अंकुर की मदद से हत्या की साजिश रच डाली।

हत्या का अंजाम
निहारिका ने 1 अक्टूबर को रमेश को हैदराबाद के उप्पल में बुलाया और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद, निखिल और अंकुर के साथ मिलकर शव को कोडागु ले गईं, जहां उन्होंने उसे कंबल में बांधकर जला दिया। हत्या को छिपाने के लिए निहारिका ने रमेश के लापता होने की FIR दर्ज करवाई और निखिल ने कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इन दोनों कड़ियों को जोड़कर मर्डर केस को सुलझा लिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News