आॅफ द रिकार्ड: मोदी सरकार चिंतित क्यों है

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 09:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यह सवाल लाख टके का है कि सीबीआई चीफ के कार्यालय पर रात करीब डेढ़ बजे रेड क्यों मारी गई और रात को ही वर्मा को बर्खास्त क्यों किया गया। इस बात का पता अभी तक नहीं लगा है। हां, अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें या राहुल के आरोपों को आधार मानें तो सरकार इसलिए डरी थी कि मामला राफेल जांच से जुड़़ा था।
PunjabKesari
इसमें कोई शक नहीं है कि जब प्रशांत भूषण उनसे मिले थे तो उन्होंने राफेल से जुड़े दस्तावेज उन्हें सौंपे थे, लेकिन वर्मा ने उन दस्तावेजों को एके शर्मा को दे दिया जो पॉलिसी विंग को लीड कर रहे थे। वह अमित शाह और और पीएम का खासमखास है। 
PunjabKesari

हालांकि, सीबीआई राफेल से जुड़े दस्तावेजों की जांच नहीं कर रही थी, लेकिन जिस तरह से सभी स्थानांतरित अधिकारियों के कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क आई.बी. अधिकारियों ने अपने कब्जे में रख ली है, उससे शक की सुई तो घूम रही है। यही नहीं, राफेल से जुड़़ी फाइल भी ए.के. शर्मा के रूम में जस की तस पाई गई। यह भी कहा जा रहा है कि शर्मा गुजरात कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News