भारत के सुपर रिच क्यों छोड़ना चाहते हैं देश? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोटक महिंद्रा बैंक के एक ताजा सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के हर पांच में से एक अमीर व्यक्ति देश छोड़कर विदेश में बसने की योजना बना रहा है। इसके लिए वे विदेशों में घर खरीद रहे हैं और वहां निवेश भी कर रहे हैं। विदेशों में बसने के पीछे मुख्य वजह निवेश के बेहतर अवसर, टैक्स में छूट और वैश्विक कनेक्टिविटी मानी जा रही है। अमीर भारतीयों को लगता है कि वे विदेश में ज्यादा सुरक्षित और आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति में होंगे।
12 शहरों के 150 अरबपतियों से बातचीत
कोटक महिंद्रा बैंक के प्राइवेट बैंकिंग डिवीजन ने भारत के 12 शहरों में 150 अमीरों के इंटरव्यू किए। यह सर्वे 2024-25 के शुरुआती दो क्वार्टर यानी 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच हुआ विशेष रूप से 300 करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ वाले अमीरों के इंटरव्यू का विश्लेषण किया गया, जिससे पता चला कि इनमें से बड़ी संख्या में लोग विदेशों में स्थायी रूप से बसने या निवेश करने की योजना बना रहे हैं।
विदेशों में घर और संपत्ति खरीदने का बढ़ता ट्रेंड
सर्वे में यह भी सामने आया कि एक तिहाई से अधिक अमीर भारतीयों ने या तो विदेशों में घर खरीदा है या व्यवसायिक संपत्तियों में निवेश किया है। इनका मकसद या तो वहां रहना है या अपने बच्चों की पढ़ाई और व्यवसायिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए वहां निवेश करना है।
देश और विदेश दोनों जगह निवेश का नया चलन
कोटक महिंद्रा बैंक के प्राइवेट बैंकिंग के सीईओ ओइशर्या दास ने बताया कि भारतीय अरबपति अपने पोर्टफोलियो को और अधिक विविध बना रहे हैं। वे न केवल भारत में बल्कि वैश्विक बाजारों में भी निवेश कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि अमीर भारतीयों का रुझान अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों की ओर बढ़ रहा है।
क्यों बढ़ रही यह प्रवृत्ति?
-
कोरोना महामारी – इस महामारी के बाद हेल्थ सेक्टर में निवेश बढ़ा है और लोगों को महसूस हुआ कि विदेशों में बेहतर मेडिकल सुविधाएं हैं।
-
शिक्षा – अमीर भारतीयों के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में जाते हैं, जिससे परिवार भी वहीं बसने की योजना बना रहा है।
-
व्यापारिक अवसर – बेहतर वैश्विक कनेक्टिविटी और टैक्स लाभ के कारण विदेशी बाजारों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो रहा है।
-
रहने की गुणवत्ता – विदेशों में जीवनशैली और रहने की सुविधाएं अधिक उन्नत होने के कारण अमीर भारतीय वहां शिफ्ट होना चाहते हैं।