Triple Murder Case: क्यों मानसिक रूप से बीमार बेटे ने...अपने ही माता-पिता और भाई की बेरहमी से की हत्या, फिर हुआ...
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, जहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), उनकी पत्नी रजनी (45) और बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। इस जघन्य अपराध का आरोप परिवार के ही छोटे बेटे सिद्धार्थ (22-23) पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है।
घर के अंदर का खौफनाक मंजर
यह घटना दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके की है। पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक घर में लोगों के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो घर के अंदर का दृश्य देखकर वे हैरान रह गए। प्रेम सिंह और ऋतिक की लाशें पहले फ्लोर पर पड़ी थीं। वहीं, दूसरे फ्लोर पर रजनी की लाश मिली, जिनका मुँह बंधा हुआ था। आरोप है कि सिद्धार्थ ने चाकू से वार करके और ईंट-पत्थर से कुचलकर अपने माता-पिता और भाई को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: पुल से 30 फीट नीचे गिरी वैष्णो देवी जा रही बस, 1 की मौत, कई श्रद्धालु घायल
मानसिक रूप से बीमार था आरोपी
पुलिस ने मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाकर जाँच शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ का मानसिक इलाज चल रहा था। पुलिस को घर से उसके इलाज के दस्तावेज़ और दवाइयां भी मिली हैं। इन दस्तावेजों से पता चला है कि पिछले 12 सालों से वह ओसीडी (OCD) और आक्रामक व्यवहार जैसी मानसिक बीमारियों का शिकार था। पुलिस का मानना है कि परिवार के प्रति लगाव न होने और मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी सिद्धार्थ की तलाश कर रही है।