भारत बायोटेक के चेयरमैन ने बताया, आखिर क्यों वैक्सीन के बाद भी होता है कोरोना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। भारत को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में महज 95 दिन का समय लगा और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाला देश बन गया है। वैक्सीनेश के बाद भी कई लोगों के करोना संक्रमित होने की खबर है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी वे लोग कैसे संक्रमित हो गए। इन सवालों का जवाब हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा ऐल्ला ने दिया।

 

ऐल्ला ने कहा कि वैक्सीन बनाने वाली कोई भी कंपनी यह दावा नहीं करती कि वैक्सीन के बाद भी संक्रमण नहीं होगा। ऐल्ला ने कहा कि वैक्सीन के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखें। दवा लगने के बाद भी मास्क पहनना जारी रखें। ऐल्ला ने कहा कि वैक्सीन सिर्फ निचले फेफड़े को सुरक्षा देती है न कि ऊपरी फेफड़े को इसलिए दो डोज के बाद भी कोरोना होने की संभावना है। ऐल्ला ने कहा कि वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में मदद करती इसे फैलने से नहीं रोकती। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। कोरोना की दूसरी लहर काफी जानलेवा साबित हो रही है, जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है वो भी इससे संक्रमित होने से नहीं बच पाए। ऐसे में वैक्सीनेशन के बाद भी लापरवाह न बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News