''तुम तो धोखेबाज हो''... वायरल गर्ल मोनालिसा ने वीडियो बनाकर किसे लिया निशाने पर?
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से चर्चा में आईं मोनालिसा आज सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं। इंदौर से माला बेचने आई इस साधारण लड़की की खूबसूरत आंखों और मासूम मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि लोग उन्हें 'वायरल गर्ल' के नाम से पहचानने लगे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
मोनालिसा ने शेयर किया नया डांस वीडियो
मोनालिसा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जिससे उनके हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 1996 में आई गोविंदा की फिल्म 'साजन चले ससुराल' के गाने 'तुम तो धोखेबाज हो' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके साथ एक बच्चा भी दिख रहा है और दोनों की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। वीडियो में मोनालिसा ने कैप्शन भी लिखा है - "तुम तो धोखेबाज हो"। फैंस को यह वीडियो बेहद क्यूट लग रहा है और लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।
फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से मिली बड़ी पहचान
मोनालिसा को महाकुंभ में वायरल होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में काम करने का मौका दिया। यह उनकी पहली फिल्म थी, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक पहचान मिली। फिल्म में काम करने के बाद से मोनालिसा सोशल मीडिया पर और भी एक्टिव हो गईं।
डायरेक्टर की गिरफ्तारी से उठे सवाल
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर एक महिला ने शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि सनोज मिश्रा ने काम दिलाने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण किया और तीन बार जबरन गर्भपात भी करवाया। इस घटना के बाद मोनालिसा के फैंस को चिंता सताने लगी कि क्या उनकी फिल्म अब बन पाएगी या नहीं।