कौन है विनेश फोगाट? जिसने क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 11:09 PM (IST)
नेशनल डेस्कः विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही मेडल पक्का कर लिया। इस तरह विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गईं। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी। पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा. हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरे पीरियर की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बढ़त हासिल करते हुए 5-0 की बढ़त हासिल कर ली।
कौन हैं विनेश फोगाट
25 अगस्त, 1994 को हरियाणा में जन्मी फोगाट एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां कुश्ती खून में है। वह पहलवान राजपाल फोगट की बेटी हैं और प्रसिद्ध फोगट बहनों गीता और बबीता की चचेरी बहन हैं, जिनकी कहानी ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर 'दंगल' को प्रेरित किया।
बड़े होते हुए, विनेश और उनके परिवार को अपनी बेटियों को कुश्ती में जाने की अनुमति देने के लिए सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा, जो कि भारत में पारंपरिक रूप से पुरुषों का वर्चस्व वाला खेल है। लेकिन फोगाट ने दृढ़ निश्चय किया और देश में महिला पहलवानों की एक नई पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
विनेश फोगाट ने साथी पहलवान सोमवीर राठी को 2011 से जानने के बाद 13 दिसंबर, 2018 को उनसे शादी की। विनेश और सोमवीर दोनों, जो भारतीय रेलवे में काम करते हैं, वहीं मिले और उनके बीच रिश्ता विकसित हुआ।
फोगाट का करियर
फोगाट का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया। मैट पर उनके कौशल ने उन्हें विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कई पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान होने का गौरव दिलाया। लेकिन सफलता बिना दिल टूटे नहीं मिली। 2016 के रियो ओलंपिक में, एक विनाशकारी पूर्ववर्ती क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) टूटने से उनके करियर के समय से पहले खत्म होने का खतरा था। फिर भी, फोगाट की अदम्य भावना ने उन्हें इस बुरे दौर से उबारा, और वह पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत होकर मैट पर लौटीं।