BCCI के किस फैसले पर जमकर भड़की सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर? जानिए पूरा मामला!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कथित फैसले से बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर बेहद नाराज हैं। खबरों के अनुसार, BCCI और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने का मन बना लिया है। इस फैसले पर शर्मिला टैगोर ने अपनी चिंता जाहिर की है। इस पूरे मामले में तब और हलचल मच गई जब सैफ अली खान को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से एक आधिकारिक पत्र मिला। इस पत्र में पटौदी ट्रॉफी को खत्म करने की बात कही गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, “मुझे इस बारे में BCCI से कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन ECB ने सैफ को एक पत्र भेजा है। अगर BCCI इस ट्रॉफी की विरासत को आगे नहीं ले जाना चाहता, तो यह उनका फैसला है, लेकिन यह काफी निराशाजनक है।”
पटौदी ट्रॉफी का ऐतिहासिक महत्व
पटौदी ट्रॉफी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के विजेता को दी जाती है। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और यह 1932 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की याद में दी जाती है। यह ट्रॉफी भारत के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को सम्मानित करने के लिए बनाई गई थी। मंसूर अली खान पटौदी, जिन्हें ‘टाइगर पटौदी’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक थे।
BCCI और ECB की चुप्पी, क्या होगा अगला कदम?
अब तक इस मुद्दे पर BCCI और ECB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ECB के प्रवक्ता ने कहा, "इस मामले पर हमारे पास अभी कोई टिप्पणी नहीं है।" वहीं, BCCI ने भी अब तक कोई सफाई नहीं दी है। क्रिकेट प्रेमियों और पटौदी परिवार के लिए यह चिंता का विषय बन गया है कि क्या यह ट्रॉफी हमेशा के लिए इतिहास बन जाएगी।
पटौदी परिवार के लिए एक और झटका
यह साल पटौदी परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा है। 2025 की शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था। अब पटौदी ट्रॉफी के रिटायर किए जाने की खबर ने इस परिवार को एक और बड़ा झटका दिया है।
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी का सफर
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की शादी 27 दिसंबर 1968 को हुई थी। उनका यह रिश्ता 2011 में मंसूर अली खान के निधन तक चला। उनके तीन बच्चे हैं—सैफ अली खान, सबा पटौदी और सोहा अली खान। सैफ और सोहा बॉलीवुड में सफल अभिनेता-अभिनेत्री हैं, जबकि सबा पटौदी ज्वेलरी डिजाइनर हैं।