सबसे पहले IPL का पहला शतक किस बल्लेबाज ने मारा था?

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का सफर 2008 में शुरू हुआ था, और इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट की दुनिया में एक नई क्रांति ला दी थी। इसने न केवल क्रिकेट को एक नए रूप में प्रस्तुत किया, बल्कि खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच भी प्रदान किया, जहां वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते थे। आईपीएल के पहले सीजन में कई रोमांचक मुकाबले हुए, लेकिन उन सभी में एक मैच ऐसा था जिसने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। यह मैच था ब्रेंडन मैक्कुलम द्वारा लगाए गए पहले आईपीएल शतक का, जो आज भी आईपीएल के पहले सीजन की यादों का हिस्सा है।

ब्रेंडन मैक्कुलम का ऐतिहासिक शतक

आईपीएल का पहला शतक 2008 के पहले सीजन में न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्टार ब्रेंडन मैक्कुलम ने लगाया था। यह मैच 18 अप्रैल 2008 को आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के बीच खेला गया था। ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन की शानदार पारी खेली। इस शतक के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया।

केकेआर की जीत में था ब्रेंडन का बड़ा योगदान

ब्रेंडन मैक्कुलम की इस नाबाद 158 रन की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को इस मैच में हराया। यह एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि आईपीएल का पहला शतक और मैच की जीत दोनों एक साथ जुड़ी हुई थीं। मैक्कुलम की पारी ने न केवल मैच का रुख पलटा बल्कि उन्हें भी एक स्टार खिलाड़ी बना दिया। उनका यह शतक आज भी आईपीएल के इतिहास का सबसे यादगार पल माना जाता है।

माइकल हसी का दूसरा शतक

आईपीएल के पहले सीजन के बाद कई और शतक लगे, लेकिन आईपीएल का दूसरा शतक ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज माइकल हसी ने लगाया। वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेल रहे थे। माइकल हसी का यह शतक भी आईपीएल के रोमांच को और बढ़ाने वाला था, लेकिन ब्रेंडन मैक्कुलम का पहला शतक हमेशा याद रखा जाएगा।

आईपीएल में रिकॉर्ड्स और दिलचस्प पल

आईपीएल के पहले शतक के बाद कई और रिकॉर्ड्स बने और टूटे। इस टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने शतक लगाए, लेकिन मैक्कुलम का पहला शतक हमेशा एक मील का पत्थर रहेगा। यह शतक आईपीएल के पहले सीजन में खेला गया था, जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और सभी के लिए यह एक नया अनुभव था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News