क्या आप जानते हैं, भारत में इस जगह पर छपते हैं नोट
punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्ली: बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि आखिर नोट और सिक्के आते कहां से हैं और यह बनते कहां हैं? दरअसल, भारत में नोटों और सिक्कों को जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के पास है, लेकिन रिजर्व बैंक को एक रुपए के नोट को छापने की अनुमति नहीं है।
यहां जारी होता है एक रुपए का नोट
एक रुपए के नोट को छोड़कर बाकी सभी नोटों और सिक्कों को जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक को है, जबकि एक रुपए का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है।
यह कंपनी करती है निर्माण
सिक्कों और नोटों का निर्माण भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड संस्था द्वारा किया जाता है। यह एक सरकारी संस्था है जो सिक्कों की ढलाई तथा नोट छापने के अलावा गैर न्यायिक स्टांप, डाक टिकट भी बनाती है।
सिक्कों, नोटों, डाक टिकटों आदि के निर्माण के लिए एसपीएमसीआईएल के पास नौ यूनिट है। इसमें चार मुद्रणालये, चार टकसाले और एक कागज कारखाना है। आइए जानते हैं इसे विस्तार से
1. करेंसी नोट प्रेस जो महाराष्ट्र के नासिक में है, यही बैंक नोट का निर्माण करती है।
2. स्क्यूरिटी प्रिंटिग प्रेस हैदराबाद में है जो सरकारी दस्तावेज और डाक टिकट जारी करती है।
3. बैंक नोट प्रेस जो कर्नाटक के मैसूर में है।
4. इंडिया स्क्यूरिटी प्रेस जो नासिक में है।
इनके अलावा सिक्कों के निर्माण के लिए जो चार टकसाल हैं वह मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा में है।