चीन ने भूटान में जहां जताया था अपना अधिकार, भारत अब वहां बनाएगा सड़क

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 09:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन ने भूटान में जिस जगह अपना अधिकार जताया था, अब वहां भारत सड़क बनाएगा। बता दें कि भूटान के येती क्षेत्र पर चीन ने हाल ही में अपना अधिकार जताया था। इस सड़क के बनने से भारत को रणनीतिक तौर पर फायदा होगा क्योंकि यह चीन की सीमा से लगती हुई निकलेगी। इससे गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के तवांग की दूरी 150 किलोमीटर घट जाएगी। इस सड़क के जरिए भारत चीन से कई गुना ज्यादा तेजी से अपनी सीमाई इलाकों में फौज तैनात कर सकता है। सिर्फ तवांग ही नहीं, बल्कि पूरे भूटान के पूरे पूर्वी इलाके और उत्तर पूर्वी राज्यों की चीन से सटी सीमाओं पर सेना जल्दी पहुंच सकती है।

 

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, भारत सरकार ने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को सड़क बनाने का काम सौंप दिया है। यह सड़क तवांग के पास स्थित लुमला को भूटान के त्राशीगांग से जोड़ेगा। यहां से थिंपू नजदीक हो जाएगा। साथ ही भारतीय सीमा भी। इससे भारत और भूटान की सुरक्षा बढ़ जाएगी। साथ ही कनैक्टिविटी भी बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News