''पिछले 9 सालों में जब भी मुसीबत आई पीएम मैदान छोड़कर भाग गए'', केजरीवाल का मोदी पर हमला

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मणिपुर में जातीय हिंसा पर ‘‘चुप रहने'' का आरोप लगाया और कहा कि कम से कम वह ‘‘शांति की अपील'' कर सकते थे। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि जब भी देश में संकट की स्थिति आती है तो प्रधानमंत्री ‘‘चुप्पी साध लेते हैं।''
PunjabKesari
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री पिता तुल्य हैं। उन्होंने मणिपुर की बेटियों से मुंह मोड़ लिया। आप अपने कमरे में बैठे रहे। पूरा देश प्रधानमंत्री की चुप्पी का कारण पूछ रहा है। यह पहली बार नहीं है कि वह चुप हैं। जब भी पिछले नौ वर्षों में संकट की स्थिति आई प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहे।'' भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के हालिया विरोध के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि चैंपियन पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे।

विधानसभा में केजरीवाल ने सुनाई पीएम को खरी-खोटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मणिपुर में 6500 मुकदमे दर्ज हुए, हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा, 150 लोग मर गए, फौज और पुलिस में झड़प हुई। दुनिया में चर्चा हुई, महिलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो आया, लेकि प्रधानमंत्री चुप रहे। सीएम ने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ये कोई इकलौता मामला नहीं है, प्रधानमंत्री पिता समान होते हैं। ऐसे में लोगों की उम्मीद होती है कि प्रधानमंत्री आकर बचाएंगे। अगर एक बाप अपनी बेटियों से मूंह मोड़ लेंगे तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे थे कि प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट गए, लेकिन जब मुसीबत हुई तो नहीं गए। प्रधानमंत्री की चुप्पी सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले 9 सालों में जब-जब मुसीबत आई प्रधानमंत्री चुप रहे। मैदान छोड़कर भाग गए।
PunjabKesari
पहलवानों के मुद्दे पर जमकर बरसे
केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब पहलवानों ने ओलंपिक में पदक जीते तो प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने उनसे कहा था ‘तुम मेरी बेटी हो।' लेकिन जब वे विरोध कर रहे थे, तो वह चुप रहे। कम से कम वह कह सकते थे ‘‘मैं यहां हूं। मैं इसकी जांच कराऊंगा और लोगों को सजा दिलाऊंगा।'' केजरीवाल ने कहा कि महिला पहलवानों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मणिपुर के मामले में, वह कम से कम शांति के लिए अपील जारी कर सकते थे।''

केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले 9 सालों में जब भी चीन ने आंख दिखाई तो प्रधानमंत्री चुप रहे। हमने देखा कि 2019 में चीन के राष्ट्रपति भारत आए और महाबलेश्वर के मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ-साथ में हाथ डालकर घूमें। 2020 में चीन ने गलवान में हमला किया। ऐसी अफवाह है कि किसी डील के तहत हजारों किलोमीटर एरिया चीन को दे दी गई है।
PunjabKesari
सीएम केजरीवाल ने कहा, बीजेपी पूर्व पीएम नेहरू को कोसती है, लेकिन उन्होंने युद्ध करने की हिम्मत तो दिखाई और इन्होंने 2000 स्क्वेयर मीटर जमीन चीन को दे दी। 2018 में चीन से व्यापार डेढ़ गुना कर दिया। देश तय करे कि आपको देश का सम्मान करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या धंधा करने वाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News