केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- जब दिल्ली में सरकार का मतलब LG तो क्यों कराए गए चुनाव?
punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संसद में तीन दिन पहले एक कानूल लेकर आएं हैं। जिसमें लिखा गया है कि अब से दिल्ली में सरकार का मतलब होगा LG। दिल्ली की सीएम के साथ-साथ यहां की जनता का क्या होगा, फिर यहां चुनाव करवाने का क्या मतलब था।
The Centre has brought in a law that says 'Delhi govt means Lieutenant Governor'. If this happens, where will the CM go? Do elections, votes & our 62/70 seats don't mean anything? It's a fraud with the people: Delhi CM Arvind Kejriwal on Centre's bill laying more powers to L-G pic.twitter.com/B7U0QBxAy0
— ANI (@ANI) March 17, 2021
सीएम केजरीवाल ने सरकार से उस विधेयक को वापस लेने का बुधवार को आग्रह किया जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में उपराज्यपाल को व्यापक भूमिकाएं और शक्तियां देने की बात कही गई है। यहां जंतर-मंतर पर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक, 2021 (जीएनसीटीडी) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र इस विधेयक के जरिये उनकी सरकार को कमजोर करना चाहता है।
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र से जीएनसीटीडी विधेयक वापस लेने की अपील करना चाहता हूं, इसके जरिये लोगों को धोखा न दें।' उन्होंने दावा किया, ‘इसीलिए वे दिल्ली में हमारे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।' पार्टी के अनुसार इस विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मंत्रियों, आप के विधायकों और पार्षदों ने हिस्सा लिया। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक, 2021 के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में पारित विधान के परिप्रेक्ष्य में ‘सरकार' का आशय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ‘उपराज्यपाल' से होगा।