पिता के अंतिम संस्कार के लिए छुट्टी मांगने पर बॉस ने दिया ऐसा जवाब, महिला ने रेडिट पर शेयर की कहानी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नौकरी के दौरान छुट्टी लेना हर कर्मचारी का हक होता है। कई बार काम का प्रेशर ज़्यादा होने के कारण कंपनी या ऑफिस के मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को छुट्टी के लिए न कर दी जाती है। लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि उनकी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी की भी एक प्राइवेट लाइफ है और उसे भी छुट्टी की जरुरत होती है। हाल में एक महिला ने अपने साथ हुए ऐसे ही किस्से को रेडिट पर शेयर किया है, जो काफी हैरान करने वाला है। महिला ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए बॉस से छुट्टी मांगने पर काफी बुरा जवाब मिला। उन्होंने इस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जानते हैं कि क्या है यह पूरा मैसेज-

उसने लिखा- "मेरे पिता 25 जनवरी से 10 फरवरी तक आईसीयू में थे और फिर कुछ ही दिन में उनका निधन हो गया उनके आईसीयू में रहते हुए पहले ही जब मुझे एहसास हुआ कि चीजें बेहतर नहीं हो रही हैं, तो मैंने फोन किया और अपनी बॉस को बताया कि मैं एक सप्ताह की छुट्टी ले रही हूं। लेकिन पिता की मृत्यु से कुछ दिन पहले मैं काम पर वापस चली आई थी। इसके बाद उनकी मौत और फिर अंतिम संस्कार के लिए दो दिन की छुट्टी ले ली। इसलिए, मैंने कुल मिलाकर लगभग 10 दिनों की छुट्टी ले ली थी। मैं 15 फरवरी को काम पर वापस गई।'

PunjabKesari

बॉस ने दिया ये जबाव- 

उसने लिखा- पिता के अंतिम संस्कार के लिए छुट्टी को लेकर मेरी बॉस को जो मैसेज मेरे पास आया वह हैरान करने वाला था। उसने लिखा था- 'हम सब किसी न किसी परेशानी से जूझते हैं लेकिन जो भी हो हमें काम पर आना होता है। मुझे हर दिन दुकान पर आना पड़ रहा है और काफी दिक्कत होती है। सॉरी मेरी बात तीखी लगेगी लेकिन मुझे अपने बिजनेस चलाना है। मैं ये सब मैसेज पर नहीं बोलना चाहती थी लेकिन और मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

PunjabKesari

लोगों ने दी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं- 

इसके सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा- ये बहुत अधिक प्रोफेश्नल और नृशंस है। दूसरे यूजर ने लिखा- 'मेरे पिताजी की अचानक मृत्यु हो गई थी और मुझे काम के दौरान फोन आया। मैंने कहा, 'मुझे जाना है', और बिना बताए दरवाजे से बाहर चला गया। वहीं एक अन्य यूज़र ने रिएक्शन देते हुए कहा कि , 'यह नौकरी मत छोड़ना! ये सारे मैसेज संभालकर रखना और देखना कि इसपर क्या एक्शन लिया जा सकता है.'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News