जब एक बेटी का सपना सुन भावुक हुए PM मोदी...नम आंखों से कही यह बात
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेटी का सुनकर भावुक हो गए। लड़की से बात करते हुए इस दौरान पीएम मोदी की आंखें भी नम हो गईं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान एक लाभार्थी से बात करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए। दरअसल सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल से पीएम मोदी बात कर रहे थे।
The heartfelt emotions expressed in this video will bring tears to your eyes.... PM @narendramodi's heart beats for the people of our nation!! pic.twitter.com/SDmpgESrak
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 12, 2022
इस दौरान अयूब की बेटी ने भी पीएम मोदी से बात करने की इच्छा जताई तो पिता ने उसके हाथ में माइक थमा दिया। इस पर पीएम मोदी ने लड़की से पूछा कि बेटी आपका क्या सपना है। लड़की ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है, इतना कहते ही वो रोने लग गई और बाइक पिता को पकड़ा दिया। लड़की को रोता देख पीएम मोदी भी भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने लड़की के पिता से कहा कि आप मुझे बताएं आपको अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए किसी मदद की जरूरत हो। मैं आपकी हरसंभव मदद करूंगा। समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदारी से, एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुंचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं।