मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने पर डांटा तो बेटी घर छोड़कर चली गई, परिजन परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर परिजनों के डांटने के बाद 15 वर्षीय एक लड़की घर छोड़कर चली गई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि किशोरी सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे डोंबिवली इलाके के खोनी में अपना घर छोड़कर चली गई और वापस नहीं लौटी।

अधिकारी ने बताया कि मानपाडा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में माता-पिता ने कहा कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर उन्होंने उसे डांटा था, जिसके बाद वह घर छोड़कर कहीं चली गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहरण के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

दोस्त के साथ रील बनाने गई युवती के साथ दुष्कर्म
वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने एक दोस्त के साथ रील बनाने गई 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। मल्हारगंज थाने के प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ने बताया कि युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह मंगलवार को अपने एक दोस्त के साथ रील बनाने शहर के बाहरी इलाके में गई थी, जहां दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। रघुवंशी ने बताया कि बलात्कार के दोनों आरोपी युवती के दोस्त के परिचित हैं। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई गई है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है। 

ये भी पढ़ें.....
- 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाए गए 52 करोड़ पौधे, PM मोदी ने की थी शुरूआत

देशभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत अब तक 53 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं। यह अभियान 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री ने स्वयं भी एक पौधा रोपा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News