मोदी ने जब जेतली और शाह को किया तलब

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 08:03 AM (IST)

नेशनल डौस्कः वित्त मंत्री अरुण जेतली यह घोषणा करने के बाद बंगलादेश रवाना हो गए कि जी.एस.टी. के मुद्दे पर कोई समीक्षा नहीं होगी और अगर कोई समीक्षा हुई तो वह अक्तूबर में राजस्व आंकड़े मिलने के बाद ही संभव होगी। स्पष्ट है कि जेतली को जी.एस.टी. के खिलाफ देश में बढ़ रही बेचैनी से कुछ लेना-देना नहीं है। यहां तक कि आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले को लेकर सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की।

अमित शाह केरल में चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हैं और उन्होंने घोषणा की है कि वह उस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे जो केरल के मुख्यमंत्री के निवास के पास से गुजरेगा मगर मोदी गुजरात में बढ़ रही बेचैनी से बहुत चिंतित हैं। वह जानते हैं कि जेतली सक्षम और विश्वासपात्र हैं मगर वह सूरत रैली के बाद राज्य की जमीनी स्थिति को महसूस नहीं कर सकते। मोदी ने दोनों को तुरन्त तलब किया। दोनों अपने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर वापस लौट आए। मोदी ने उन्हें बताया कि वह भाजपा के कट्टर समर्थकों, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के लिए तुरन्त राहत चाहते हैं। वह और इंतजार नहीं कर सकते। अगले ही दिन राहत की घोषणा की गई। यद्यपि मोदी जी.एस.टी. को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन शीघ्र ही इस संबंध में और रियायतें संभव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News