115वीं जयंती: जब लाल बहादुर शास्त्री जी ने पूछा था, मीना कुमारी कौन है

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली: ‘मीना कुमारी जी मुझे माफ करना, मैंने आपका नाम पहली दफा सुना है।’ हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जो उस वक्त देश के लाखों दिलों की धड़कन थीं, स्थिर बैठी थीं और उनके चेहरे पर शर्मिंदगी का भाव था।’’ यह वाकया देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ा है और मुंबई फिल्म स्टूडियो में एक कार्यक्रम का है। जहां फिल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग चल रही थी। शास्त्री जी को ‘पाकीजा’ की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें मीना कुमारी नायिका थीं।

PunjabKesari

फिल्म के सैट पर हुई इस घटना का जिक्र पत्रकार कुलदीप नैयर की नई किताब ‘ऑन लीडर एंड आइकॉन: फ्रॉम जिन्ना टू मोदी’ में किया गया है। यह किताब नैयर ने अगस्त 2018 में अपने निधन से कुछ हफ्ते पहले ही पूरी की थी। नैयर ने लिखा है, ‘‘कई बड़े कलाकार मौजूद थे। मीना कुमारी ने शास्त्री जी को माला पहनाई। जोरदार तालियां गूंजीं। शास्त्री जी ने मुझसे अपनी धीमी आवाज में पूछा, यह महिला कौन है। मीना कुमारी कहते हुए मैं विस्मय में था। शास्त्री जी बेहद सरल और ईमानदार थे।’’

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News