WhatsApp ने शुरू किया नया चैट थीम फीचर: अब आप दोस्त, गर्लफ्रेंड और बॉस के लिए लगा पाएंगे अलग-अलग Themes

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है ताकि उनका अनुभव और बेहतर हो सके। इसी कड़ी में वॉट्सऐप ने अब एक नया फीचर शुरू किया है जिससे आप हर चैट में अपनी पसंद की अलग-अलग थीम लगा सकेंगे। यह फीचर वॉट्सऐप की सेटिंग में मिल जाएगा और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

PunjabKesari

 

वॉट्सऐप चैट थीम फीचर

अब वॉट्सऐप यूजर्स को चैट के लिए कई प्री-सेट थीम मिल रही हैं। इस फीचर के जरिए आप अपनी चैट के बबल्स और वॉलपेपर को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त या बॉस के साथ अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं। अगर चाहें तो सभी चैट्स पर एक ही थीम भी लगा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप आने पर घबराएं नहीं ऐसे करें बचाव, जान बचाने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

 

वॉट्सऐप ने इस फीचर को एक X पोस्ट के जरिए बताया है। इस नए फीचर के साथ अब आप अपनी चैट का लुक और फील पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। आप अपनी पसंद का चैट कलर बदल सकते हैं और अलग-अलग थीम का चयन कर सकते हैं।

प्री-सेट और कस्टमाइज्ड थीम

वॉट्सऐप पर अब आपको कई प्री-सेट थीम मिलेंगी जिनसे आप अपनी चैट के बैकग्राउंड और चैट बबल्स को बदल सकते हैं। इसके अलावा आपको कस्टमाइज्ड थीम बनाने का भी ऑप्शन मिल रहा है यानी आप अपने पसंदीदा रंगों का इस्तेमाल करके अपनी खुद की थीम बना सकते हैं।

इसके अलावा वॉट्सऐप ने 30 नए वॉलपेपर भी पेश किए हैं जिनमें से आप कोई भी सलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपनी फोटो गैलरी से भी बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

चैट थीम कैसे बदलें

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सभी चैट्स पर एक ही थीम हो तो इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं। फिर 'चैट्स' के ऑप्शन पर क्लिक करें और 'डिफॉल्ट चैट थीम' का ऑप्शन चुनें। यहां आपको अपनी पसंद की थीम सलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।

अगर आप किसी खास चैट का थीम बदलना चाहते हैं तो iOS यूजर्स स्क्रीन पर ऊपर दिख रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स चैट में दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करके 'चैट थीम' ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये थीम्स प्राइवेट होती हैं यानी केवल आप ही इन्हें देख सकते हैं। जिस चैट में आप थीम लगा रहे हैं वह व्यक्ति इसे नहीं देख पाएगा। इस तरह अब वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैट्स को और भी कस्टमाइज करके अपनी चैटिंग का अनुभव और ज्यादा मजेदार बना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News