दार्जिलिंग में बेकाबू हुए हालात, CM ममता बोलीं- इसके पीछे बड़ी साजिश

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 04:24 PM (IST)

दार्जिलिंगः गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन बंद ने शनिवार को हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। पुलिस और जीजेएम समर्थकों के बीच झड़प में 2 लाेगाें के मारे जाने की खबर है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बंद के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन में इतनी भारी संख्या में हथियार नहीं आ सकते हैं। उन्हाेंने पूरे मामले को लेकर दार्जीलिंग देव बोर्ड्स के सदस्यों, एडीजी (कानून-व्यवस्था), डीजी बंगाल पुलिस, चीफ सेक्रटरी, गृह सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
 


राशन नहीं पहुंचेगा तो लोग खाएंगे क्या? 
मुद्दे पर खासी नाराजगी जताते हुए ममता ने कहा कि प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों के साथ मारपीट कर रहे हैं। पत्रकारों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रदर्शन को लेकर दार्जिलिंग के कई अलग-अलग इलाकों में देशी-विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं, जिससे देश की बदनामी हो रही है। उन्हाेंने कहा कि प्रदर्शन से पानी की सप्लाई लाइन को नुकसान पहुंचा है, राशन की सप्लाई रोकी गई है। राशन नहीं पहुंचेगा तो लोग खाएंगे क्या? वहीं, पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटैलियन की दूसरी बटैलियन के असिस्टेंट कमांडेंट टीएम तमांग की जीजेएम समर्थकों के साथ झड़प में बुरी तरह से घायल होने की खबर है।

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News