देश में फैलने लगा कोरोना का नया  ‘स्ट्रेन'', बंगाल में भी मिला पहला मरीज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा लंदन से आने के बाद ‘म्यूटेंट स्ट्रेन' वीयूआई-202012/01 से संक्रमित पाया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: भारत में COVID-19 स्ट्रेन के मामले हुए 20,  डर के मारे एयरपोर्ट से ही भाग रहे यात्री 
 

10 दिन पहले लौटा था कोलकता 
अधिकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल के ‘सुपर-स्पेशलिस्ट सेक्शन' में उसका इलाज चल रहा है। सम्पर्क में आए सभी लोगों का पृथक रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले कोलकता लौटने पर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' पर जांच के दौरान युवक संक्रमित पाया गया था।

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता का सोनिया गांधी को पत्र, कहा- NCP- शिवसेना दीमक की तरह हमारे पार्टी को कर रहे कमजोर

देश में  नए ‘स्ट्रेन' के 20 मामले 
अधिकारी के अनुसार युवक के सम्पर्क में आए छह अन्य लोगों के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी। उसके ब्रिटेन से लौटने के बाद उसके नमूनों को आनुवंशिक विश्लेषण के लिए भेजा गया था। इस जांच में उसके वायरस के नए ‘स्ट्रेन' से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी रिपोर्ट दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र को भेजी गई है। बता दें कि देश में वायरस के इस नए ‘स्ट्रेन' के 20 मामले सामने आ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News