Rain Alert:  23 फरवरी से Delhi-UP समेत 13 राज्यों में बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के उत्तरी राज्यों में एक बार फिर ठंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लोग जो गर्मी की शुरुआत मानकर हल्के कपड़ों में आ गए थे, अब दोबारा गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। आइए जानते हैं आगे कैसा रहेगा मौसम।

अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को देश के 13 राज्यों में बारिश की संभावना है, जबकि ओडिशा में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा।

राजस्थान में फिर बढ़ेगा तापमान
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर अब थम गया है, लेकिन हल्की ठंड बरकरार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है।

यूपी-बिहार में भी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसमें नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर और लखनऊ शामिल हैं। बिहार में 23 फरवरी से 16 जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड में कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है।

हिमालयी राज्यों में 27 फरवरी को फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 20 फरवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। इसके बाद 24 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर-पश्चिमी भारत में फिर से बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 27 फरवरी से 5 मार्च तक हिमालयी राज्यों में तेज बारिश हो सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News