पश्चिम बंगाल: नादिया से लापता नोडल अधिकारी आठ दिनों बाद सुरक्षित मिले, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 05:32 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में चुनावी नोडल अधिकारी के पद पर तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरनब राय गुरुवार सुबह हावड़ा स्टेशन पर भटकते हुए पाए गए। जिला पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। वह नादिया जिले में सभी ईवीएम मशीनों के प्रभारी थे और 18 अप्रैल को लापता हो गए थे। यहां 29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव होना है। उनकी पत्नी डिप्टी मजिस्ट्रेट अनिशा जाश ने स्थानीय पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

राय से 18 अप्रैल के बाद संर्पक नहीं हो पाया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी तथा जिला पुलिस ने उनकी तलाश का काम जारी रखा। इस बीच हावड़ा पुलिस स्टेशन पर उन्हें भटकते देखकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को निर्देश दिए गए कि लापता अधिकारी को हावड़ा जिले मेें उनके सास-ससुर के पास रखा जाए। पुलिस और निर्वाचन विभाग के लिए उनका इस तरह लापता हो जाना एक रहस्मय पहेली बनी हुई है। उनके ससुर राज्य पुलिस में एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं और उनकी पत्नी भी राज्य में डिप्टी मजिस्ट्रेट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News