बंगाल से पीएम मोदी LIVE, पूछा- ममता दीदी आप हमारी बैठक में क्याें नहीं होती शामिल?

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चार दौर के मतदान में, टीएमसी खंड-खंड हो गई। बाकी चार दौर के मतदान में, दीदी-भाइपो का पत्ता साफ। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है।

 

पीए मोदी के संबोधन की मुख्य बातें इस प्रकार:-

  • बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया।
  • जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं।
  • मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है।
  • केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं।
  • केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा।


बंगाल को चाहिए डबल इंजन की सरकार: पीएम मोदी

  • बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए।
  • बंगाल की बीजेपी सरकार, आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी, जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है।
  • अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है।
  • केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं।
  • कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं।
  • नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं।
  • मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News