पश्चिम बंगालः मतदान से पहले चुनाव आयोग की कार्रवाई, कूच बिहार के एसपी का तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दूसरे पुलिस अधिकारी को तैनात किया है। आयोग ने एक आदेश जारी कर कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता का तबादला कर उनकी जगह अमित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तैनात किया है।

उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले सप्ताह भी पश्चिम बंगाल के चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था। आयोग के इस फैसले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

बनर्जी का आरोप था कि चुनाव आयोग केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर राज्य में अधिकारियों के तबादले कर रहा है। आयोग ने इन आरोपों को यह कहते हुये खारिज कर दिया कि यह फैसला विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट पर किया गया है। राज्य में 11 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में कूच बिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News