wedding guests: दूल्हे को मंडप तक पहुंचाने के लिए रेलवे का अनोखा कदम, बारातियों के लिए रोक दी कनेक्टिंग ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई से आ रही एक अनोखी बरात के लिए रेलवे ने ऐसा कदम उठाया कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का माहौल बन गया। शुक्रवार को मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में सफर कर रहे 34 बरातियों में से एक चंद्रशेखर वाघ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रेन हावड़ा के लिए निर्धारित समय से देरी से चल रही है। इसका असर बरातियों की कनेक्टिंग ट्रेन, सरायघाट एक्सप्रेस, पर पड़ने वाला था, जो गुवाहाटी के लिए शाम 4 बजे रवाना होने वाली थी।

चंद्रशेखर वाघ की अपील के बाद रेलवे ने मदद का हाथ बढ़ाया। रेलवे अधिकारियों ने सक्रियता से काम करते हुए, ट्रेन को कुछ मिनटों के लिए रोके रखा, ताकि बराती समय पर सरायघाट एक्सप्रेस में सवार हो सकें। रेलवे के इस कदम को मंत्री और उच्च अधिकारियों का पूरा समर्थन मिला, और इस फैसले को लागू किया गया।

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने रेलवे के इस प्रयास की सराहना की, क्योंकि इससे बराती समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। वहीं, कुछ अन्य ने आलोचना करते हुए कहा कि रेलवे ने सिर्फ कुछ बरातियों के लिए ट्रेन रोके रखी, जबकि अन्य यात्रियों की परेशानियों का कोई ख्याल नहीं रखा गया।

फिर भी, रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि उसे अन्य यात्रियों से पूरा समर्थन मिला और यह कदम बरातियों की मदद के लिए था। गीतांजलि एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन पर शाम 4:05 बजे पहुंचने के बाद, बरातियों को बैट्री रिक्शा से सरायघाट एक्सप्रेस तक पहुंचाया गया। इस प्रकार, सरायघाट एक्सप्रेस को कुछ मिनटों की देरी से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया।

यह घटना रेलवे की एक अनोखी पहल के रूप में सामने आई, जहां इंसानियत को प्राथमिकता दी गई और एक खुशहाल शादी सुनिश्चित की गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News