विदाई में बारातियों को बांटे हेलमेट, दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 02:26 PM (IST)

जयपुर: विवाह समारोह में बारातियों को विदाई के समय नकदी पैसे या गिफ्ट देने का प्रचलन तो सदियों से चला आ रहा है। लेकिन राजस्थान में सोजत में एक ऐसी शादी हुई जिसकी विदाई के मौके पर तोहफे की जगह सभी को हेलमेट गिफ्ट किए गए। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। जानकारी मुताबिक सोजत निवासी मुकनाराम की दो नातिनों का मंगलवार को विवाह हुआ और बुधवार शाम बारात की विदाई हुई। बारात की विदाई के समय मुकनाराम ने बारातियों के सिर पर अपने हाथों

से हेलमेट पहनाकर हमेशा उपयोग करने का आग्रह किया। करीब दो घंटे तक चले विदाई समारोह के दौरान सभी मेहमानों को उन्होंने हेलमेट की महत्ता बताई। उन्होंने दूल्हे बारातियों को वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे काफी पंसद किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News