Weather Update: चलेंगी तेज हवाएं, लगातार 3 दिन गरज- चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार से अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया है।

कल इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य में 13 सितंबर को पश्चिमी कामेंग, पक्के केसांग, कुरुंग कुमे, पपुम पारे और चांगलांग जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।

रविवार को इन इलाकों में होगी भारी बारिश
अधिकारियों के अनुसार, रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है तथा दिबांग घाटी, लोअर दिबांग घाटी, लोहित, अंजॉ और चांगलांग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग, पपुम पारे, क्रा दादी और तिरप जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

सोमवार को इन जिलों में होगी वर्षा
सोमवार को भी बारिश जारी रहेगी तथा तवांग, पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, पपुम पारे, पक्के केसांग, पश्चिमी सियांग, लोअर सियांग और नामसाई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई अन्य जिलों में भी बिजली कड़कने के साथ तूफान आने की आशंका है, जिससे मौसम की स्थिति अस्थिर रहेगी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भी राज्य भर में व्यापक बारिश जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News