Weather News: दिल्ली में कल तेज हवाएं, भारी बारिश... IMD ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 10:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में रविवार दोपहर को बारिश हुई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में यातायात की रफ्तार धीमी हो गयी। उन्होंने बताया कि आईटीओ, लाजपत नगर और कनॉट प्लेस में भी यातायात जाम देखा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग और लोदी रोड सहित विभिन्न इलाकों में बारिश हुई। 

विभाग ने बताया कि नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, कालकाजी, आयानगर और डेरामंडी में भी बारिश हुई। इससे पहले, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 36 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी ने राजधानी में ‘येलो' अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें आने वाले घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में सोमवार को सामान्यतः बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘63' दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में रही। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच को ‘खराब', 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News