मौसम का बदला मिज़ाज: इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार और रविवार के लिए राज्य के 38 से ज़्यादा जिलों में तेज़ हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा आज मौसम?
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को कई जिलों में तेज़ बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं कुछ इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। आने वाले 2 से 3 दिन तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं तेज़ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
13 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें शामिल हैं:
➤ पश्चिमी यूपी के जिले:
मथुरा, आगरा, झांसी, महोबा, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, मैनपुरी।
➤ पूर्वी यूपी के जिले:
अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, बलरामपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र।
वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात (बिजली गिरने) और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मौसम अचानक बिगड़ सकता है और तेज़ आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना है।
प्रभावित जिलों में शामिल हैं:
➤ बुंदेलखंड और आसपास:
बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन।
➤ पूर्वी उत्तर प्रदेश:
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर।
➤ मध्य यूपी:
प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव।
➤ तराई और पश्चिमी यूपी:
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मथुरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हाथरस, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।
तेज़ हवाएं और धूल भरी आंधी का भी खतरा
इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि कई इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी भी आ सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
क्या करें क्या न करें?
➤ बिजली गिरने की स्थिति में पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।
➤ खुले मैदान या ऊंची जगहों पर न जाएं।
➤ किसान अपने खेतों में खड़ी फसल को सुरक्षित रखने की कोशिश करें ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका है।
➤ तेज़ हवाओं के दौरान खिड़की-दरवाज़े बंद रखें।
फिलहाल अगले कुछ दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदला-बदला रहेगा। कहीं तेज़ बारिश, कहीं ओले और कहीं धूल भरी आंधी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें।