Weather Update 30 July: दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश, जानें क्या है UP, Uttarakhand और गुजरात का हाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:41 AM (IST)
नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में लोग गर्मी और उमस की मार झेल रहे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी गर्मी से लोगों की हालत खराब है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी समेत एनसीआर में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड में बारिश से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 30 जुलाई को लेकर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। वहीं गुजरात इन दिनों भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आइए जानते हैं आज आपके यहां कैसा रहेगा मौसम।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। गाजियाबाद, बनारस, अलीगढ़, लखनऊ, प्रयागराज, बस्ती, आगरा समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मानसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ के अरनोद में हुई। वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री गंगानगर में दर्ज किया गया। राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है।
भारी बारिश से गुजरात बेहाल
गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से परिवहन निगम की एक बस अंडर ब्रिज में हुए जलभराव में फंस गई। बस के अंदर पानी भर जाने के बाद कंडक्टर और ड्राइवर को अपनी जान बचाने के लिए बस की छत पर चढ़ना पड़ा। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा मेहसाणा जिले में भी एक पुल के नीचे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जलभराव में फंस गई। ट्रॉली में 13 लोग सवार थे। इसके बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ टीम ने फंसे हुए सभी लोगों को रेस्क्यू किया। सोमवार को पूरे प्रदेश में 2 इंच से लेकर 5 इंच तक की बारिश रिकॉर्ड की गई।