भाजपा पीडीपी के बागी विधायकों के साथ कोई सरकार नहीं बनाएगी : अमित शाह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 12:51 PM (IST)

जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों के लिए बुरी खबर है। भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो जम्मू कश्मीर में फिलहाल पीडीपी के साथ फिर से सरकार बनाने में रूचि नहीं रखती है।पार्टी के प्रधान अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने जो भी निर्णय लिया है वो सही है और पार्टी उस पर कायम रहेगी।

 


एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार के दौरान अमित शाह ने कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है कि भाजपा पीडीपी के बागी विधायकों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार बना सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन पार्टी की कोई गलती नहीं थी। पार्टी ने जो किया वो राज्य की भलाई के लिए किया और जब लगा कि राज्य के तीनों खित्तों के साभ एक समान न्याय नहीं हो रहा है तो गठबंधन तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हर अच्छी सरकार का मकसद होता है कि उन हिस्सों का विकास हो जो विकास से वंचित हैं और अगर किसी को लगता है कि हम जम्मू के साथ ज्यादा प्यार दिखा रहे हैं तो वो इसलिए है क्योंकि वर्षों से उसकी अनदेखी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News