कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पुलिस कर रही है कर काम :आईजीपी

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 07:10 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर जोन के आईजीपी मुनीर अहमद खान ने कहा कि घाटी से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पुलिस हर संभव काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को सही दिशा की तरफ अग्रसर किया जा रहा है। मुनीर अहमद खान ने दावा किया कि जो प्रयास किए जा रहे हैं उससे जल्द ही आतंकवाद समाप्त होगा और इस बात की भी पूरी कोशिशें की जा रही हैं कि सिविल लोगों को परेशान न किया जाए।


पत्रकारों से बात करते हुए कश्मीर जोन के नये आईजीपी ने कहा कि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा प्राथ्मिकता है और पुलिस इस बाबत अपना काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में आतंकवाद सबसे बड़ा मुद्दा है और जब एक बार यह मुद्दा हल हो जाएगा तो यकीनन नशाखोरी और तस्करी आदि पर भी अंकुश लगेगा।  उन्होंने कहा, मैं युवाओं के साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती करने में यकीन नहीं रखता और न ही चाहता हूं कि उनके भविष्य पर कोई खतरा आए। हम युवाओं को काउंसलिंग देंगे क्योंकि युवाओं का सिर्फ शोषण किया जा रहा है और उन्हें भटकाया जा रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News