'यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय छात्रों को बचाने में आपकी मदद को कभी नहीं भूल सकते', पोलैंड में बोले PM Modi
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं खूबसूरत शहर वारसॉ में मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पीएम टस्क को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप लंबे समय से भारत के मित्र रहे हैं और भारत और पोलैंड के बीच संबंधों को बढ़ाने में आपका बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आया है। मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में यह अवसर मिला है। मैं इसके लिए पोलैंड की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत के लोग 2022 में यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारतीय छात्रों को बचाने में आपके द्वारा दी गई मदद को कभी नहीं भूल सकते।"
#WATCH | Warsaw, Poland: Prime Minister Narendra Modi says "This year, we are celebrating the 70th anniversary of our diplomatic relations. On this occasion, we have decided to convert the relationship into a strategic partnership. Relations between India and Poland are based on… pic.twitter.com/8lZ5mVLbtF
— ANI (@ANI) August 22, 2024
आज हम राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के बीच संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं। आज हमने संबंधों को नई दिशा देने के लिए कई पहलों की पहचान की है। दो लोकतांत्रिक देशों के रूप में, हमारी संसदों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आर्थिक सहयोग को व्यापक बनाने के लिए निजी क्षेत्र को जोड़ने के लिए काम किया जाएगा।''
पोलिश कंपनियां भारत से जुड़ें- पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ''खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पोलैंड दुनिया में अग्रणी है। हम चाहते हैं कि भारत में बनने वाले मेगा फूड पार्क से पोलिश कंपनियां जुड़ें। भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण से जल उपचार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में हमारे सहयोग के नए अवसर खुल रहे हैं। स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी, हरित, हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी हमारी साझा प्राथमिकताएं हैं। हम पोलिश कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। भारत ने फिनटेक, फार्मा और स्पेस जैसे क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें इन क्षेत्रों में पोलैंड के साथ अपने अनुभव साझा करने में खुशी होगी।"
#WATCH | Warsaw, Poland: Prime Minister Narendra Modi says "In January 2025, Poland will assume the presidency of the European Union. I am confident that your support will strengthen the relations between India and the EU. The ongoing conflicts in Ukraine and West Asia are a… pic.twitter.com/q6C2TjlKMK
— ANI (@ANI) August 22, 2024
पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष चिंता का विषय- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा। मुझे विश्वास है कि आपका सहयोग भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय हैं। भारत का दृढ़ विश्वास है कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता। किसी भी संकट में निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है।''
PM मोदी ने कहा कि पोलैंड में इंडोलॉजी और संस्कृत की बहुत पुरानी और समृद्ध परंपरा है। भारतीय सभ्यता और भाषाओं में गहरी रुचि ने हमारे संबंधों की मजबूत नींव रखी है। मैंने कल हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों का प्रत्यक्ष और जीवंत उदाहरण देखा। मुझे कोल्हापुर के महाराजा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। मुझे खुशी है कि आज भी पोलैंड के लोग उनकी परोपकारिता और उदारता का सम्मान करते हैं। उनकी याद को अमर बनाने के लिए हम भारत और पोलैंड के बीच जाम साहब नवानगर यूथ एक्शन प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं। हर साल पोलैंड से 20 युवाओं को भारत की यात्रा पर ले जाया जाएगा।