अफसोस है कि वाजपेयी के समय जो भी हासिल हुआ, वह सब ब्लॉक कर दिया गया : मीरवायज

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 05:22 PM (IST)

 श्रीनगर : हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक शुक्रवार को भारत सरकार के क्रॉस एल.ओ.सी. व्यापार को निलंबित करने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि सरकार एल.ओ.सी. क्रॉस विभाजित परिवारों के बीच लोगों के बीच संपर्क में सुधार करने के बजाय वाजपेयी के समय में जो भी हासिल हुआ, उसे ब्लॉक कर रही है। श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज पर जनसभा को संबोधित करते हुए मीरवायज, जो चीफ मौलवी भी हैं, ने कहा कि इस तरह के उपाय अल्पकालिक लाभ के लिए किए जा रहे हैं और कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी होगी।

इस बीच मीरवायज ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोगों ने फिर से कश्मीर विवाद के शांतिपूर्वक समाधान के लिए अपनी मांगों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जामिया मस्जिद में आज लोगों ने फिर से शांतिपूर्वक स्पष्ट संदेशन दिया है कि वे क्या चाहते हैं और उनकी प्राथमिकता कहां है जो कश्मीर विवाद के बकाया समाधान है। कश्मीर विवाद ने कई पीढिय़ों को खाया, पीड़ित किया और पीड़ा को भडक़ाया है और पूरे क्षेत्र को संकट में डाल दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News