हम जानते हैं कैसे निकालना है कश्मीर का हल : राजनाथ सिंह

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 05:41 PM (IST)

 कठुआ (गुरप्रीत) : जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर को आतंकी नरक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन हमारे सेना के जावान उनके तमाम मंसूबों को नाकामयाब कर रहे हैं। कश्मीर में आतंक की कमर टूट रही है। हमें जम्मू और कश्मीर दोनों को जन्नत बनाना है। कश्मीर में तथाकथित नेता वहां के नौजवान बच्चों को गुमराह कर उनसे पथराव करवाते हैं। आजादी के नारे लगवाते हैं और उनके खुद के बच्चे विदेशों में पढक़र नौकरियां कर रहे हैं। कश्मीर में यह लोग भला किस तरह की आजादी चाहते हैं जिस तरह से आजादी पाकिस्तान के नौजवानों को है? यह बातें देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रियासत जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के पंडोरी में उज्ज दरिया पर बने पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं। 

 

PunjabKesari

राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर मेरे दिल में बसता है। कश्मीर मसले का हल हर हाल में होकर ही रहेगा। उन्होंने कई बार सार्वजनिक अपील की है। आल पार्टी डेलीगेशन के माध्यम से कश्मीर के लोगों को सुनना चाहा। उन्होंने गुस्से के लहजे में कहा कि कश्मीर मसले का हल बातचीत से ही होगा और अगर बातचीत नहीं तो फिर वे जानते हैं कि कश्मीर मसले का हल किस तरह से हमें करना है। उन्होंने कहा कि वे यकीन दिलाते हैं कि एक दिन कश्मीर मसले का हल कर दिया जाएगा। वे ऐसे पहले मंत्री होंगे जिन्होंने कश्मीर में पूर्व सरकारों के मंत्रियों के मुकाबले ज्यादा बार दौरा किया है।  सिंह ने कहा कि जब से देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तब से देश की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत देश विश्व के टाप तीन देशों मेें शूमार हो जाएगा। देश के विकास में लोगों को भी योगदान देना होगा।

PunjabKesari 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News