हमें बार-बार 56 इंच का सीना दिखाने की जरूरत नहीं: रक्षामंत्री

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 10:34 AM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश को बार-बार 56 इंच का सीना दिखाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्षा से जुड़े मामलों में जमीनी स्तर पर काम चल रहा है और एलओसी से संबंधित मामलों को डील कर रहे हैं। बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि ऐसे सभी संबंधित मामलों को लेकर रक्षा मंत्रालय गंभीर है। सीतारमण ने कहा कि हमारी कोशिश है कि देश को नुकसान न हो, साथ ही युद्ध की स्थित न बने, हमें बार-बार 56 इंच का सीना दिखाने की जरूरत नहीं है। यदि हालात विपरीत बनते हैं, तो सेनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

रक्षामंत्री ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान साथ ही सुखोई, मिराज, मिग-21 और जगुआर जैसे फाइटर विमानों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे रक्षामंत्री का दायित्व इस निर्देश के साथ दिया कि वह तीनों सैन्य अमले के हर एक जवान की समस्याओं, चुनौतियों को करीब से समझते हुए उनका निराकरण कर सकें. इसके अलावा समान काम, समान वेतन सहित सीमा पर तैनात जवानों को अच्छे भोजन सहित बुनियादी सुविधाएं मिले. इन मसलों पर कई सुझाव अधिकारियों और जवानों के जरिए मिले हैं, जिन पर पॉलिसी के तहत कार्य जारी है। सीतारमण करीब 4 घंटे तक ग्वालियर एयरबेस पर रहीं और अधिकारियों से बात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News