कोसी व बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, कई जिलों में बाढ़ के आसार

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 02:58 PM (IST)

पटनाः तेज बारिश के कारण बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कोसी एवं बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिस कारण आसपास के इलाके में रहने वालों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 24 घंटे में बागमती का जलस्तर 60 सेंटीमीटर तथा कोसी का जलस्तर 20 सेंटीमीटर बढ़ चुका है। कोसी नदी का जलस्तर समुद्र तल से 34.750 मीटर ऊंचाई पर दर्ज किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मधेपुर प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित गांवों में भी बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुपौल और सहरसा जिलों में तटबंध के अंदर कई गांवों में पानी घुस जाने की वजह से स्थिति काफी खराब  हो गई है। सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है।

मौसम विभाग ने जारी की तेज बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्से में सामान्य से अधिक, जबकि दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आज पटना का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News