''मेरा प्रदर्शन जरुर देखना…’ हादसे से पहले पिता से बोले थे शहीद कैप्टन, ऐसे मिली परिवार को दुखद खबर!

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते दिनों दुबई में हुए एक एयर शो  में हुए तेजस फाइटर जेट हादसे में भारतीय वायुसेना के वीर सपूत विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। इस बेहद दर्दनाक घटना की खबर नमांश के पिता को सबसे पहले यूट्यूब के जरिए मिली, जिससे उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल क्षण अचानक सामने आ गया। शहीद नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें- Viral: 63 दिनों तक नहीं निकलेगा सूरज, बस रहेगा अंधेरा! इस शहर में अब सीधे अगले साल निकलेगा सूरज

 

पिता को कैसे मिली क्रैश की खबर?

नमांश के पिता जगन नाथ स्याल (सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल) ने बताया कि उन्होंने हादसे से एक दिन पहले ही अपने बेटे से बात की थी। नमांश ने उनसे कहा था कि वे उनका प्रदर्शन टीवी या यूट्यूब पर जरूर देखें।

पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह एयर शो से जुड़े वीडियो सर्च रहे थे, तभी अचानक उन्हें तेजस क्रैश की सूचना दिखी। इस खबर ने उन्हें झकझोर दिया। थोड़ी देर बाद ही 6 वायुसेना अधिकारी उनके घर पहुंचे, जिससे उन्हें यकीन हो गया कि कुछ बेहद गंभीर हो गया है। फिलहाल नमांश का परिवार कोयंबटूर में है, जबकि उनके माता-पिता पिछले दो हफ्तों से अपनी 7 वर्षीय पोती आर्या की देखभाल कर रहे थे। नमांश की पत्नी कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही हैं।

PunjabKesari

देश ने खोया एक होनहार योद्धा

विंग कमांडर नमांश स्याल की शुरुआती शिक्षा डलहौजी, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, धर्मशाला और सैनिक स्कूल सुजानपुर तीरा में हुई थी। NDA से पास होने के बाद वह 2009 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए। पिता जगन नाथ स्याल ने बताया कि नमांश पढ़ाई में बेहद होनहार थे और हमेशा बड़े सपने देखते थे और उन्हें पूरा करने का जुनून रखते थे। बेटे की शहादत से परिवार सदमे में है और माँ वीना स्याल गहरे सदमे में हैं। अधिकारियों ने परिजनों को सूचित किया है कि पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में लगभग दो दिन लग सकते हैं।

ये भी पढ़ें- EPFO Rule Change: आपकी सैलरी लिमिट बदलने वाली है, 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, जानें कब लागू होगा?

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "दुबई एयर शो में तेजस दुर्घटना में वीर सपूत नमांश स्याल की शहादत बेहद दुखद है। राष्ट्र ने एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ योद्धा खो दिया है।"कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर हेमराज बैरवा ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News