नंदपुर में  वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 02:11 PM (IST)

साम्बा : सेना द्वारा आज जिले के रामगढ़ ब्लॉक के सीमावर्ती नंदपुर गांव में सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण किया। आम लोगों की सुविधा के लिए सेना की राईजिंग स्टार कोर की टाईगर डिविजन द्वारा इस ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का स्थापित करवाया गया है।

इस मौके पर मौजूद सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस संयंत्र का स्थापन इसी उद्देश्य से किया गया है कि ग्रामीण ठोस कचरे का निष्पादन कर इसे जैविक खाद में बदल सकें और इस से साफ-सफाई को बढ़ावा मिले तथा साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ हो। स्थानीय सरपंच राज कुमारी ने बीडीसी-रामगढ़ के चेयरमैन दर्शन चौधरी की उपस्थिति में रिबन काट कर इस का उदघाटन किया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल के लिए सेना का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे इलाके में स्वच्छता बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News