जाकिर नाइक को भारत को सौंपने की हुई बात ?... मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम का सामने आया बड़ा बयान, बोले- अगर सबूत दें तो...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 09:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान, जब अनवर इब्राहिम से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्थिति को स्पष्ट किया। अनवर इब्राहिम ने कहा कि अगर भारत की ओर से जाकिर नाइक के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए जाते हैं, तो मलेशिया इस मामले पर विचार करेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच रिश्तों में कोई खटास नहीं आनी चाहिए। अनवर इब्राहिम ने स्पष्ट किया कि इस मामले को भारत की ओर से अभी तक औपचारिक रूप से नहीं उठाया गया है, लेकिन वे भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “हमारे लिए किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है, बल्कि हम चरमपंथ और आतंकवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ हैं।”

जाकिर नाइक के खिलाफ आरोप
जाकिर नाइक, जो 2017 में भारत से मलेशिया चला गया था, पर भारत में भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2019 में नाइक के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें बताया गया था कि नाइक को संदिग्ध स्रोतों से करोड़ों रुपये की फंडिंग मिली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी जाकिर नाइक के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि उसने अपने भाषणों से युवाओं को भड़काया और कुछ युवाओं ने आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए। 

जाकिर नाइक का पीस टीवी और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन
जाकिर नाइक ने 1990 में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की स्थापना की, जिसे भारतीय सरकार ने 2016 में प्रतिबंधित कर दिया था। इसके अलावा, उसने पीस टीवी की शुरुआत की, जो विवादित भाषणों के लिए जाना जाता था और कई देशों में बैन हो चुका है। 

जाकिर नाइक का विवादित बयान
जाकिर नाइक का एक विवादित बयान, जिसमें उसने ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया था, ने उसे अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया। इसके अलावा, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों में भी उसकी कथित भूमिका की चर्चा रही है। हालांकि, जाकिर नाइक ने इन आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि उसके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News